एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने भारत में अपने X Premium सब्सक्रिप्शन की कीमतों में बड़ी कटौती की है. ये पहला मौका है जब भारत में अब X Premium की कीमतों में इतनी बड़ी कमी की गई है. ये बदलाव फरवरी 2023 में लॉन्च के बाद का सबसे बड़ा प्राइस डिडक्शन माना जा रहा है.
X ने अपने तीनों सब्सक्रिप्शन प्लान Basic, Premium और Premium+ की कीमतें कम कर दी हैं. ये कदम भारत जैसे बड़े इंटरनेट मार्केट में यूजर्स को अपनी तरफ खींचने के लिए उठाया गया है.
वेब पर नई कीमतें
Basic: 170 रुपये मंथली और 1,700 रुपये ईयरली हो गया है. पहले 244 रुपये मंथली और 2,591 रुपये ईयरली था.
Premium: 427 रुपये मंथली और 4,272 रुपये ईयरली हो गया है. पहले ये 650 मंथली और 6,800 ईयरली हुआ करता था.
Premium+: अब मस्क ने प्रीमियम प्लस प्लान का मंथली 2,570 रुपये और 26,400 रुपये ईयरली कर दिया है. ये पहले 3,470 मंथली और 34,340 रुपये हुआ करता था.
मोबाइल पर कीमतें
मोबाइल पर कीमतें कुछ ज्यादा हैं क्योंकि Google और Apple का कमीशन शामिल होता है. यहां हम आपको एंड्रॉयड, आईओएस के मंथली और ईयरली प्लान की कीमत बता रहे हैं.
Premium: मोबाइल यूजर्स के लिए 470 रुपये मंथली खर्च हो गया है जो कि पहले 900 रुपये था.
Premium+: प्रीमियम प्लस की कीमत 3,000 मंथली हो गया है. वहीं iOS पर ये 5,000 रुपये हो गया है.
Basic: बेसिक प्लान की कीमत 170 रुपये मंथली हो गई है. ये वेब और मोबाइल दोनों पर एक जैसी ही है.
हर सब्सक्रिप्शन में क्या मिलेगा?
Basic Plan में आपको पोस्ट एडिट करने का ऑप्शन मिलेगा. वीडियो अपलोड कर सकेंगे. रिप्लाई प्रायोरिटी और पोस्ट फॉर्मेटिंग कर सकेंगे.
Premium Plan में X Pro और एनालिटिक्स टूल, ऐड्स कम दिखेंगे, ब्लू टिक मिलेगा और Grok AI चैटबॉट की ज्यादा यूसेज लिमिट मिलेगी.
Premium+ Plan में पूरी तरह एड-फ्री एक्सपीरियंस, जवाबों को ज्यादा प्रमोट किया जाएगा, लंबे आर्टिकल पोस्ट करने का ऑप्शन, Radar टूल से रीयल टाइम ट्रेंड्स तक का एक्सेस मिलेगा.
कीमतों में कटौती का कारण क्या है?
ये कटौती तब हुई जब Elon Musk की AI कंपनी xAI ने अपना नया मॉडल Grok 4 लॉन्च किया. साथ ही, xAI ने X प्लेटफॉर्म को $33 बिलियन वैल्यूएशन पर खरीदा, जिससे सब्सक्रिप्शन फीचर्स को और मजबूत किया जा सके.
हालांकि एलन मस्क सब्सक्रिप्शन से कमाई बढ़ाने की कोशिश में हैं, Appfigures के मुताबिक दिसंबर 2024 तक मोबाइल ऐप से केवल $16.5 मिलियन की ही इन-ऐप खरीदारी हुई है.
हाल में X की CEO लिंडा याकारिनो ने भी इस्तीफा दे दिया. कंपनी अब ऐड्स पर डिपेंडेंसी कम करने और सब्सक्रिप्शन से कमाई बढ़ाने पर जोर दे रही है.
भारत में X Premium की कीमतों में की गई ये कटौती यूजर्स के लिए फायदेमंद है, खासकर उन लोगों के लिए जो एड-फ्री एक्सपीरियंस और एडवांस फीचर्स चाहते हैं. इससे X को भारत में एक नई शुरुआत और तेजी से ग्रोथ मिलने की उम्मीद है.