अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. डेमोक्रेट कमला हैरिस और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला है. इस चुनाव पर भारत समेत दुनियाभर की नजरें हैं. इस पूरे चुनाव प्रचार के दौरान राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का Elon Musk ने खुलकर सपोर्ट किया. इतना ही नहीं काउंटिंग वाले दिन भी Elon Musk ट्रंप के साथ नजर आए.
Elon Musk ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में Elon Musk ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी फोटो शेयर की. ये फोटो हाल की नजर आ रही है, जिसमें वे काउंटिंग वाले दिन खाने की टेबल पर बैठकर आपस में बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं.
Elon Musk का पोस्ट
🇺🇸🇺🇸The future is gonna be so 🔥 🇺🇸🇺🇸 pic.twitter.com/x56cqb6oT5
— Elon Musk (@elonmusk) November 6, 2024
चुनाव प्रचार में खुलकर किया सपोर्ट और किए पोस्ट
Elon Musk ने लगातार डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में प्रचार और पोस्ट करते रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने एक पोस्ट किया था, जिसमें AI इमेज के जरिए दिखाया था कि वे एक मंत्री के रूप में शपथ ले रहे हैं. हालांकि सरकार बनने के बाद वे कोई मंत्रालय संभालेंगे या नहीं, उसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
क्या मंत्री बनेंगे Elon Musk?
Elon Musk ने लगातार डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में प्रचार और पोस्ट करते रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने एक पोस्ट किया था, जिसमें AI इमेज को दिखाया था. उस इमेज में Elon Musk का AI अवतार मंत्री पद की शपथ ले रहे थे और उन्होंने डिपार्टमेंट का भी नाम बताया था.
एक बार किया था डांस वीडियो शेयर
इस पोस्ट से पहले Elon Musk ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था, जो AI से तैयार किया था. इस AI वीडियो में Elon Musk और डोनाल्ड ट्रंप का AI अवतार डांस करता हुआ नजर आया था. यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुका है.