गोवा से इंदौर आ रही इंडिगो फ्लाइट 6E-813 की इंदौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई. फ्लाइट में कुल 140 यात्री सवार थे. लैंडिंग के बाद जब यात्री फ्लाइट से बाहर निकले तो उनके चेहरे पर डर साफ-साफ झलक रहा था. बताया जा रहा है कि जब विमान आसनाम में था, तभी अंडर कैरिज सिस्टम में खराबी का अलर्ट मिला. इस पर पायलट ने तुरंत फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराने का निर्णय लिया. इधर, रनवे पर भी एक टीम अलर्ट मोड पर खड़ी रही और फ्लाइट के लैंड करते ही तुरंत यात्रियों को बाहर निकाला गया.
बता दें कि इंडिगो फ्लाइट 6E-813 ने सोमवार शाम के समय गोवा के एक एयरपोर्ट से इंदौर के उड़ान भरी. फ्लाइट की लैंडिंग के कुछ समय पहले पायलट को अंडर कैरिज सिस्टम में खराबी का अलर्ट मिला. पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (Air Traffic Control) से संपर्क किया और फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी. ATC से इजाजत मिलने के बाद पायलट ने फ्लाइट को इंदौर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया. इस दौरान फ्लाइट में सवार यात्रियों ने राहत की सांस ली.
लैंडिंग के समय एयरपोर्ट की एक टीम रनवे पर मौजूद थी. आनन-फानन में सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया. इस दौरान यात्रियों के चेहरे पर डर साफ-साफ झलक रहा था. विमान से उतरे एक-दो यात्रियों ने तो यहां तक कहा कि आज उनकी जान बाल-बाल बच गई, नहीं तो अहमदाबाद हादसे जैसा उनका भी हाल होता.
इंडिगो की टेक्निकल टीम जांच में जुटी
वहीं फ्लाइट के लैंड करते ही इंडिगो की एक टेक्निकल टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर फ्लाइट की जांच शुरू कर दी. शुरुआती जांच में टेक्निकल टीम ने किसी बड़े हादसे की संभावना से इनकार कर दिया, लेकिन असली वजह जानने के लिए डिटेल टेक्निकल एनालिसिस किया जा रहा है.
अंडर कैरिज वार्निंग क्या है?
अंडर कैरिज वार्निंग का मतलब है कि आपके वाहन के अंडरकैरिज (चेसिस या बॉडी के नीचे का हिस्सा) में कुछ समस्या है. यह एक महत्वपूर्ण चेतावनी है, जिस पर आपको तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि यह सुरक्षा से संबंधित हो सकती है. अंडरकैरिज में खराबी के कारण वाहन के संचालन में समस्या आ सकती है या दुर्घटना भी हो सकती है.