बिहार के पटना से दिल्ली आने वाली इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की गई है. पक्षी के टकराने की वजह से फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इस विमान में 169 यात्री सवार थे.
विमान को पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया. इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E5009 पटना से दिल्ली आने वाली थी. फिलहाल विमान को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है. पटना एयरपोर्ट के निदेशक का कहना है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. विमान के टेकऑफ करने के तुरंत बाद इसे सुरक्षित लैंड कराया गया. यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पटना एयरपोर्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पटना से दिल्ली आने वाली IG05009 फ्लाइट ने स्थानीय समयानुसार सुबह 8.42 बजे उड़ान भरी थी लेकिन टेकऑफ के तुरंत बाद एक पक्षी विमान से टकरा गया. जांच के दौरान रनवे से मरे हुए पक्षी के अवशेष मिले. विमान के एक इंजन में वाइब्रेशन की वजह से एयरक्राफ्ट को वापस पटना लौटने को कहा गया. विमान को सुरक्षित रनवे पर उतारा गया. सभी यात्री सुरक्षित हैं.