Uttar Pradesh: अमेठी तहसील के एसडीएम आशीष सिंह ने प्रशासनिक प्रोटोकॉल से हटकर मानवीयता का परिचय दिया. उन्होंने अपने रिटायर हो रहे स्टेनो दयाशंकर शुक्ला को खुद अपनी गाड़ी से उनके घर तक पहुंचाया.
दयाशंकर शुक्ला ने वर्षों तक ईमानदारी से अपनी सेवाएं दीं. उनकी विदाई पर तहसील सभागार में एक समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान एसडीएम सिंह ने खुद गाड़ी की स्टीयरिंग संभाली और स्टेनो को उनके घर तक छोड़ने गए. यह देख सभी कर्मचारियों की आंखें नम हो गईं.
1 जुलाई को आयोजित इस कार्यक्रम में कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की. इनमें भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला, अमेठी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवमूरत तिवारी और सचिव उपेंद्र शुक्ला शामिल थे. इसके अलावा एडवोकेट राजेश मिश्रा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल और अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे. क्षेत्र के कई सम्मानित नागरिकों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
विदाई पर जहां एक ओर सबकी आंखें नम थीं
दयाशंकर शुक्ला ने अपने सेवाकाल में कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से कार्य किया. उनकी विदाई पर जहां एक ओर सबकी आंखें नम थीं, वहीं एसडीएम आशीष सिंह का यह भाव कि उन्होंने खुद गाड़ी चलाकर दयाशंकर शुक्ला को घर तक छोड़ा.