Vayam Bharat

महाकुंभ में घर वापसी पर जोर: महंत रवींद्र पुरी के बयान से बढ़ी चर्चा..

प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ 2025 में धर्मांतरण को लेकर बहस छिड़ी हुई है. इस्लामिक धर्मगुरु मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने बड़े स्तर पर मुस्लिमों के धर्मांतरण की आशंका जताई है, जिस पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महंत रवींद्र पुरी ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि अखाड़े के जरिए उन गैर सनातनियों को घर वापसी कराई जाएगी तो अपनी इच्छा से आना चाहते हैं.

Advertisement

महंत रवींद्र पुरी ने एबीपी न्यूज से की गई खास बातचीत में कहा कि इस महाकुंभ में उनके अखाड़े के जरिए सैकड़ों की संख्या में गैर सनातनियों की घर वापसी कराई जाएगी. वो लोग अपनी इच्छा से सनातन धर्म में वापसी करेंगे. महंत रवींद्र पुरी ने महाकुंभ में धर्मांतरण कराए जाने के इस्लामिक धर्मगुरु मौलाना शहाबुद्दीन बरेली के आरोपों को पूरी तरह गलत बताया और कहा कि वह कट्टरपंथी ताकतों के दलाल है.

आज महाकुंभ में होगी निरंजनी अखाड़े की पेशवाई
वहीं दूसरी तरफ महाकुंभ में आज निरंजनी अखाड़े की पेशवाई यानी छावनी प्रवेश शोभायात्रा होनी है. आज सुबह करीब 11 बजे ये शोभायात्रा बाघंबरी मठ से शुरू होगी और छावनी में प्रवेश करेगी. पेशवाई में अखाड़े के सैकड़ों नागा संत शरीर पर भभूत धारण कर अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन करते हुए चलेंगे. वहीं कई नागा संन्यासी हाथी घोड़े और ऊंट पर सवार होंगे.

देश के तकरीबन डेढ़ दर्जन राज्यों से बैंड पार्टियों को बुलाया गया है. आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद की अगुवाई में पेशवाई निकलेगी. पेशवाई में अखाड़े की महामंडलेश्वर और पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी शामिल होंगी. पेशवाई में सनातन के वैभव की झलक भी दिखाई देगी.

अखाड़े के सचिव और श्री महंत रवींद्र पुरी के मुताबिक इस पेशवाई के जरिए देश में एकता के संदेश को आगे बढ़ाया जाएगा. सनातन का सम्मान करने वाले दूसरे धर्म के लोग भी इस शोभायात्रा में शामिल होंगे. रास्ते भर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर संत महात्माओं का अभिनंदन किया जाएगा.

Advertisements