राजनांदगांव : यादव समाज के तत्वाधान में 24 फरवरी को नीचे मंदिर के समीप स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम एवं हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया. सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण व राधा रानी का अभिषेक पूजा अर्चना कर नगर में शोभायात्रा निकाली गई .
जिसका नगर वासियों व भक्त जनों के द्वारा जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया शोभायात्रा राउत नाचा झांकी एवं कीर्तन यादव समाज के नवयुवक ग्वाल बालों के साथ श्री राधा कृष्ण मंदिर से निकलकर अंडर ब्रिज होते हुए जय स्तंभ चौक टॉकीज चौक रेलवे चौक बुधवारी पर एक बत्ती पंच रस्ता आदर्श चौक पुराना बस स्टैंड ठेठवार पारा कचहरी चौक थाना चौक गोल बाजार होते हुए अंडर ब्रिज के रास्ते 5 घंटा का सफर कर वापस मंदिर पहुंची.
मंदिर में आदर्श विवाह हो रहा था तथा मंच में बाहर से आए अतिथियों का सत्कार के साथ युवा युति परिचय सम्मेलन का कार्यक्रम संपादित किया जा रहा था जिसमें दूसरे प्रदेश व अन्य जिलों से आए इच्छुक युवा युक्ति भाग ले रहे थे मंच में राजनांदगांव जिला के अध्यक्ष मन्ना यादव ने समाज में संगठन व शिक्षा पर अधिक ध्यान देने की बात कही.
वही खैरागढ़ गंडई सलेवा जिला के अध्यक्ष ईश्वर यादव ने नवयुवकों को समाज में अधिक से अधिक भाग लेकर समाज के उत्थान में सहयोग देने की बात कही इसी प्रकार बालोद से आए हुए और मानपुर मोहला के आए हुए अध्यक्षों ने अपने विचार रखें जिसमें समाज में वर्ग भेद को हटाकर संगठन को मजबूत करने पर अपने विचार रखें.
इस वर्ष नगर के युवा यादव समाज ने शोभायात्रा में शालीनता एवं प्रेम तथा सद्भावना का परिचय देते हुए होली सा माहौल बना रखा था यह सारणी है और बिलासपुर रायपुर दुर्ग से आए सभी समाज प्रमुखों ने राजनीति में अधिक से अधिक भाग लेकर समाज उत्थान में सहयोग देने की बात कही.