बकेवर: प्रसिद्ध बकेवर महोत्सव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. नेशनल हाईवे के किनारे भरथना रोड पर कांशीराम कॉलोनी से लेकर सती मेला स्थल तक का पूरा इलाका कूड़े के ढेर से पटा पड़ा है. लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को इस गंदगी के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है.
बकेवर महोत्सव और सती मेला के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों से लोग यहां आते हैं. इस बार भी प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मवीर प्रजापति के आने का कार्यक्रम है. ऐसे में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए था, लेकिन जिम्मेदार विभागों की लापरवाही के कारण स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
ग्राम पंचायत बकेवर देहात के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में स्वच्छता के अभाव के कारण लोगों को बदबू और अस्वच्छता का सामना करना पड़ रहा है.स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार इस समस्या के बारे में संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.
आवश्यक है तत्काल कार्रवाई
महोत्सव के दौरान आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए. कूड़े के ढेरों को हटाकर क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाया जाना चाहिए. साथ ही, स्वच्छता को बनाए रखने के लिए नियमित सफाई का भी प्रबंध किया जाना चाहिए.
लोगों की मांग
स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने प्रशासन से मांग की है कि वे इस समस्या पर गंभीरता से ध्यान दें और जल्द से जल्द समाधान निकाला जाय.