Vayam Bharat

भारत के ग्रेजुएट युवाओं में बढ़ी रोजगार की काबिलियत: इंडिया स्किल्स रिपोर्ट

भारत के ग्रेजुएट युवाओं की स्किल्स में लगातार बढ़त देखी जा रही है. ये बढ़ रोजगार स्किल्स से जुड़ी हुई है. हाल ही में जांच में सामने आया है कि ग्रेजुएट तक की पढ़ाई पूरी करने वाले युवाओं के टैलेंट में 54.81 प्रतिशत तक बढ़त देखी गई है. ग्रेजुएट युवाओं में रोजगार काबिलियत की हर साल जीईटी के माध्यम से जांच की जाती है.

Advertisement

जीईटी यानी वैश्विक रोजगार परीक्षण के माध्यम से हर साल युवाओं के रोजगार काबिलियत और जानकारी की गणना बीते हुए साल से की जाती है. व्हीबॉक्स ईटीएस इंडिया स्किल्स रिपोर्ट 2025 के मुताबिक, पिछले साल ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी करने वाले युवाओं में रोजगार को लेकर टैलेंट 51.25 था.

युवाओं के रोजगार टैलेंट में हुई बढ़त

पिछले साल की तुलना में इसमें बढ़त देखी गई है. इंडिया स्किल्स रिपोर्ट के सीईओ निर्मल सिंह ने कहा कि आने वाले 10 सालों में विश्व स्तर पर भारत के युवाओं में टैलेंट में तेजी से इजाफा होता हुआ देखा जा सकता है. बस इसे पूरा करने के लिए भारत के युवाओं के टैलेंट और उनके स्किल्स को बढ़ाने के लिए समय-समय पर ट्रेनिंग दी जानी चाहिए. यदि उन्हें लंबे और छोटे ट्रेनिंग प्रोग्राम्स के जरिए प्रशिक्षण दिया जाएगा तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा अंतर लाया जा सकता है.

स्किल्स युक्त युवाओं से भारत को होगा फायदा

सीईओ निर्मल सिंह ने कहा कि भारत के यंग टैलेंट की स्किल्स में बढ़त होने से देश को काफी फायदा होगा. उन्होंने आंकड़ों की जानकारी देते हुए कहा कि ग्रेजुएट युवाओं को लेकर सामने आई रिपोर्ट 6.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों के आंकड़ों पर आधारित है. उन्होंने कहा कि भारत के अलग-अलग क्षेत्रों से आए युवाओं ने वैश्विक रोजगार काबिलियत परीक्षण (जी.ई.टी.) में हिस्सा लिया था.

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने वाले 50 प्रतिशत तक युवा रोजगार के काबिल हैं. इसके पहले ऐसे कुल युवा महज 33 प्रतिशत ही थे. एक दशक में रोजगार को लेकर युवाओं में करीब 17 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है. रोजगार की कुशलता से युक्त युवाओं की संख्या में बढ़ावा होने से विश्व स्तर पर अर्थव्यवस्था की जरूरतों को पूरा करने में भारत प्रतिबद्ध है और वो इसके लिए सही दिशा में आगे बढ़ रहा है.

Advertisements