गौरेला पेंड्रा मरवाही -जिले में अधिकारी कर्मचारियों ने छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन गौरेला पेंड्रा मरवाही के तत्वाधान में मशाल रैली निकाल कर छत्तीसगढ़ सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया. फेडरेशन ने जंगी प्रदर्शन करते हुए गौरेला के ज्योतिपुर तिराहा से एसडीएम कार्यालय गौरेला तक जमकर नारेबाजी करते हुए मशाल रैली निकाली.जिसके बाद सीएम विष्णु देव साय के नाम अपनी 5 मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा.
जिसमें प्रमुख रुप से केंद्र के समान मंहगाई भत्ता व उसका शेष एरियर्स की राशिक र्मचारियों को चार स्तरीय वेतनमान, केंद्र के कर्मचारी के समान गृह भाडा भत्ता,व अन्य मांगो को पूरी करने की मांग की. मशाल रैली के बाद रैली में आए अधिकारी कर्मचारियों को फेडरेशन के संयोजक डॉक्टर संजय शर्मा, महासचिव विश्वास गोवर्धन, आकाश राय इत्यादि में संबोधित करते हुए कहा कि यह मसाल रैली सरकार को चेतन का अंतिम मौका है अगर इसके बावजूद भी यदि भाजपा की छत्तीसगढ़ सरकार मोदी की गारंटी पूरी नहीं करती तो आगामी 27 सितंबर से छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ के सभी अधिकारी कर्मचारी सामूहिक हड़ताल पर जा सकते हैं.