रायपुर की जिला आबकारी विभाग और फ्लाइंग स्क्वॉड की संयुक्त टीम ने 13 जून को लालपुर के कंपोजिट शराब दुकान से 265 पेटी मिलावटी शराब मिली थी। इसके अलावा 34 पेटी गोवा स्पेशल व्हिस्की बिना होलोग्राम के मिली थी। शराब बिक्री की जांच में टीम को ठेका काउंटर से 12,10,480 रुपए की रकम भी गायब मिली।
इस मामले में फरार मुख्य आरोपी शेखर बंजारे को लगभग 22 दिन बाद फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम ने अभनपुर के परसट्टी से गिरफ्तार किया है।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
शराब दुकान में मिलावट के वक्त बंद हो जाता था सीसीटीवी
आरोपी ने विभाग को पूछताछ में बताया है कि पिछले चार महीने से पूरा खेल चल रहा था। दुकान में ऑडिट तक नहीं किया जा रहा था। आरोपी दुकान के पास स्थित कार्टून स्टॉक के पास जाकर मिलावट करते थे। इस दौरान शराब लाते-ले जाते वक्त सीसीटीवी कैमरा ऑफ कर दिया जाता था।
शराब लाते-ले जाते वक्त सीसीटीवी कैमरा बंद कर दिया जाता था।
सिंडीकेट की तरह कर रहे थे काम आरोपी ने आबकारी विभाग को पूछताछ में बताया कि दुकान के सभी कर्मचारी मिलकर सिंडीकेट की तरह दुकान की शराब में मिलावट करके बेचते थे। ये लोग सस्ती शराब को महंगी बोतलों में भरकर बेच देते थे। सर्किल के आबकारी अधिकारियों को उनके इस काम की जानकारी थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
बिना होलोग्राम के मिली बोतल बाहरी राज्यों की थी
वहीं अबतक की पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि 34 पेटी गोवा स्पेशल व्हिस्की बाहरी राज्यों से मंगाई गई। जिसे मिलावट कर बिना होलोग्राम के ही कस्टमर्स को बेच दिया जाता था। इसके अलावा मिलावटी शराब के ढक्कन और शीशी की बोतल लोकल मार्केट से उठाते थे।
गायब हुई रकम अब तक नहीं मिली है
जांच टीम को काउंटर से गायब 12,10,480 रुपए अब तक मिले नहीं हैं। वहीं, वित्तीय अनियमितता को देखते हुए सहायक आबकारी अधिकारी राजेंद्र नाथ तिवारी को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम, 1966 के नियम 9(1) के तहत निलंबित कर दिया गया था।
इन ब्रांड की मिलावटी शराब
कैप्टन क्लब व्हिस्की – 95 पेटी (प्रत्येक में 48 बोतल, 180ml)
सिंडिकेट व्हिस्की – 59 पेटी
जम्मू स्पे
शल व्हिस्की – 86 पेटी
गोवा स्पेशल व्हिस्की – 25 पेटी