मुरैना(Morena News)। नौ हजार रुपये मासिक वेतन पाने वाले पहाड़गढ़ जनपद की कहारपुरा पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक (जीआरएस) रामअवतार धाकड़ के पास करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज व कुछ नकदी तथा जेवर पाए जाने का दावा लोकायुक्त ने किया है.
रोजगार सहायक विदेश घूमने का भी शौकीन बताया गया है, उसकी दुबई, श्रीलंका यात्राओं के बारे में भी लोकायुक्त टीम जानकारी जुटा रही है. रोजगार सहायक धाकड़ के खिलाफ गांव के लोगों ने जिला पंचायत सीईओ, कलेक्टर से लेकर ईओडब्ल्यू व लोकायुक्त तक में भ्रष्टाचार, आय से अधिक संपत्ति जुटाने की शिकायतें की थीं.
ग्वालियर में किराए के घर में कीमती सामान मिला
शुक्रवार को उसके कैलारस में पहाड़गढ़ रोड पर बने घर, मनोहरपुरा गांव में बनाए गए आलीशान घर, ग्वालियर के तानसेन नगर की ओम रेसीडेंसी के किराए के फ्लैट पर एक साथ दबिश दी गई. ग्वालियर में किराए के घर से कीमती सामान मिला है.
करोड़ों रुपये की संपत्ति
मनोहरपुरा व कैलारस के घरों में ग्वालियर के पुरानी छावनी में एक प्लाट, कैलारस में दो प्लाट, कैलारस व मनोहरपुरा के दो घरों के अलावा खेती की जमीन के दस्तावेज मिले हैं. अलमारियों में 250 ग्राम सोने के गहने, ढाई लाख रुपये नकद, कई बैंक खाते, एलआईसी व बीमा कंपनियों में पांच लाख से अधिक निवेश के दस्तावेजों के साथ एक जेसीबी, एक बोलेरो, ट्रैक्टर-ट्राली, बाइक व स्कूटी मिली.
पिस्टल भी मिली
मनोहरपुरा के आलीशान घर से अवैध पिस्टल मिली है। बताया गया है कि यह मकान वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाया गया है. 20 से 25 बीघा सरकारी जमीन पर भी उसके कब्जे की बात सामने आई है.
छापे में मिली संपत्ति
मलेशिया, श्रीलंका, दुबई जैसे देशों की 15 विदेश यात्राओं के दस्तावेज मिले.
मनोहर पूरा स्थित मकान का मूल्य 6957671 रुपये.
कैलारस स्थित भवन की कीमत 11 लाख रुपये.
मनोहरपुरा के घर से एक देसी पिस्टल, पांच कारतूस.
249.21 ग्राम सोने के जेवर, कीमत 1419605 रुपये.
श्रीलंका का डिनर सेट कीमत 121750 रुपये.
एक से डेढ़-डेढ़ लाख कीमत की घड़ियां.
कैलारस स्थित मकान से 224700 रुपये नकद.
907.2600 ग्राम चांदी के जेवरात, कीमत 39925 रुपये.
पांच लाख रुपये के एफडी दस्तावेज.
ढाई लाख रुपये बैंक खातों में जमा.
बैकहो लोडर (जेसीबी) क्रमांक एमपी 06 डीए 0616 कीमती 2846047 रुपये.
बोलेरो एमपी 07 टीए 1341 की कीमत 400000 रुपये.
एक स्वराज ट्रैक्टर एमपी 06 एके 9183 कीमत 783802 रुपये स्पलेंडर बाइक एमपी 06 एमएल 8909 कीमत 56384 रुपये.
बीमा पॉलिसी 166140 रुपये की.