रायबरेली: हरचंदपुर थाना क्षेत्र के हिलगी नहर पुलिया के पास देर रात पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई.
जिसमें पांच अंतर्जनपदीय गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया।उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि हरचंदपुर इंस्पेक्टर आदर्श सिंह को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ गौ तस्कर घूम रहे हैं.
सूचना पर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरू की तो क्षेत्र के हिलगी नहर पुलिया के पास एक पिकअप को पुलिस ने रोका तो उसपर सवार लोगों द्वारा पुलिस पर फायर कर दिया गया। पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही की. जवाबी कार्यवाही में पशु तस्कर मकसूद निवासी ग्राम घासीगंज थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुर के पैर में गोली लगी है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं चार तस्कर रामभवन यादव व राकेश यादव निवासी ग्राम बनकटवा अमेठी,हरिप्रसाद निवासी ग्राम गौरावारी बगला थाना कोतवाली नगर सुलतानपुर,वैभव मिश्रा निवासी बलभद्र का पुरवा थाना कुढ़वन सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से एक तमंचा,दो चाकू,एक पिकअप,एक सरिया,एक नायलॉन का बंडल बरामद हुआ है.