Vayam Bharat

हरियाणा पुलिस और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शार्प शूटरों में मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल

हरियाणा के नूंह जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए गुरुग्राम एसटीएफ और नूंह पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया. खबर है कि नूंह सदर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले पल्ला गांव में पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शार्प शूटरों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस की गोली पैर में लगने से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का शार्प शूटर घायल हो गए. जिसको इलाज के लिए नूंह सीएचसी में दाखिल कराया गया. जहां से दोनों को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है.

Advertisement

जानकारी मिली है कि एक आरोपी रोहतक के बड़े मामले में वांछित था. बताया जा रहा है कि शॉर्प शूटर का नाम विशाल उर्फ कालू और रवि कुमार है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है. बताया ये भी जा रहा है कि दोनों शार्प शूटरों में से एक का नाम अभिनेता सलमान खान के मुंबई फ्लैट पर हमले में भी उछला था, लेकिन अभी तक पुलिस की तरफ से इस मामले में कोई भी बयान नहीं दिया गया है.

फिलहाल पुलिस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. अभी तक इतना ही बताया गया है कि नूंह सदर थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बताया ये जा रहा है कि गुरुग्राम पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई के शार्प शूटरों की नूंह में होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने नूंह पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई की. पुलिस के देखते ही बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिसकर्मियों ने भी फायरिंग की. जिसमें पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए.

Advertisements