फतेहपुर में पुलिस और शातिर गौ तस्कर के बीच मुठभेड़, घायल अवस्था में तस्कर गिरफ्तार

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत देर रात पुलिस तथा शातिर गौतस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान एक दर्जन से अधिक मुकदमों में वांछित गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस जानकारी के अनुसार थाना औंग पुलिस की टीम वाहन चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान थाना अध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थाना क्षेत्र ग्राम कीचकपुर के जंगल में एक युवक गोकशी की इरादे से एक गाय की बछिया को जंगल पर बांधकर गोकशी की करने की फिराक पर है. जिस पर मुखबिर के बताए गए स्थान पर पुलिस ने छापा मारा. पुलिस की घेराबंदी देख युवक ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया.

Advertisement

पुलिस द्वारा आत्मरक्षरत हेतु जवाबी कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान पुलिस की गोली लगने से युवक घायल हो गया. घायल अवस्था में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान घायल युवक ने अपना नाम कबलू उर्फ इश्तियाक पुत्र बफाती निवासी रजयौडा़ थाना जहानाबाद का बताया. अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया गिरफ्तार युवक के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं. युवक शातिर किस्म का अपराधी है गिरफ्तार कबलू उर्फ इश्तियाक गोकशी सम्मिलित रहता है देर रात कीचकपुर गांव में भी गोकशी करने की फिराक पर था. जिसे गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements