अमेठी में पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली

अमेठी: आज सुबह पुलिस और गौकशो के बीच मुठभेड़ हो गई।मुठभेड़ में दो गौकशो के पैर में गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गौकशो के पास से भारी मात्रा में गौवंशो को काटने के उपकरण और तमंचा जिंदा कारतूस बरामद हुए है. घायल दोनों को गौकश सगे भाई हैं, जिन पर अमेठी और रायबरेली समेत कई जिलों में कई मुकदमे दर्ज हैं. दरअसल ये पूरा मामला जायस कोतवाली क्षेत्र के सराय महेशा गांव के मुर्गी फार्म के पास का है, जहाँ आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि मुर्गी फार्म के पास गौकशी करने के लिए गौकश मौजूद है.

सूचना मिलते ही जायस पुलिस ने तत्काल एसओजी टीम से संपर्क किया, जिसके बाद पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुँची और गौकशो की घेराबंदी शुरू कर दी. अपने को घिरता देख गौकशो के फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में इसी थाना क्षेत्र के कंचाना मोहल्ले के रहने वाले गौकश दो सगे भाई सरताज 30 वर्ष और आजाद 28 वर्ष घायल हो गए. दोनों घायलों को पहले इलाज के लिए फुरसतगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

आजाद पर अमेठी और रायबरेली में गैंगस्टर एक समेत सात मुकदमे दर्ज हैं, जबकि सरताज पर गैंगस्टर समेत 8 मुकदमे दर्ज हैं. पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली की गौकशी की घटना को अंजाम देने के लिए दो व्यक्ति सराय महेशा गांव के मुर्गी फार्म के पास है, जिसके बाद जायस पुलिस और एसओजी की टीम मौके पर पहुंची जहां बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद आत्मरक्षार्थ में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. फायरिंग में सरताज और आजाद के पैर में गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में अन्य विधि कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement