बरेली में पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़, दो तस्करों के पैर में गोली, एक पुलिसकर्मी घायल

बरेली : थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में पुलिस और गौस्कारों के बीच मुठभेड़ में दो गौतस्करों के पैर में गोली लगी.इस मुठभेड में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया.पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन गौतस्करों को गिरफ्तार कर लिया है .

Advertisement

थाना बिथरी चैनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम कचोली के जंगल में कुछ लोग गौकाशी कर रहे हैं.इस पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की और गौकस्करो को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी.

गौतस्करों की फायरिंग में कांस्टेबल गौतम गिरी घायल हो गए वहीं दो आरोपी कामिल उर्फ नकटा और उस्मान के पैर में गोली लग गई.पुलिस ने दोनों गौ तस्करों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया ।इसके अलावा एक आरोपी वसीम कुरेशी को भी पुलिस ने पकड़ लिया.जबकि समीर उर्फ सेहवाज मौके से फरार हो गया.

पुलिस ने तस्करों के पास से गोकशी के उपकरण और एक बछड़ा बरामद किया , पुलिस ने फरार तस्कर की तलाश में जुड़ गई है.

Advertisements