गोंडा में पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़ : शातिर तस्कर घायल, ट्रक से 28 गौवंश और अवैध असलहा बरामद

गोंडा जनपद में बीती रात एक फिल्मी अंदाज की मुठभेड़ ने जिलेभर में सनसनी फैला दी. धानेपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की संयुक्त टीम ने एक बड़े गौ-तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया। यह कार्रवाई राधा स्वामी आश्रम के पास उस वक्त शुरू हुई जब एक संदिग्ध ट्रक को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन चालक ने रुकने के बजाय वाहन को तेजी से भगा लिया.

Advertisement

पुलिस को संदेह था कि ट्रक में अवैध रूप से पशु तस्करी की जा रही है। जब पुलिस ने ट्रक को रुकने का इशारा किया, तो उसमें सवार तस्करों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस अप्रत्याशित हमले से इलाके में हड़कंप मच गया, लेकिन पुलिस ने संयम और तत्परता दिखाते हुए तुरंत मोर्चा संभाला. जवाबी फायरिंग में एक शातिर तस्कर शमशेर पुत्र इदरीस, निवासी संतकबीरनगर, के पैर में गोली लग गई. घायल तस्कर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और तुरंत चिकित्सा सुविधा के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.

 

मौके पर जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली, तो उनके होश उड़ गए. ट्रक से 28 गौवंशीय पशु बरामद हुए जिन्हें अमानवीय तरीके से ठूंस-ठूंस कर लादा गया था. इसके अलावा, ट्रक से एक अवैध असलहा और कारतूस भी बरामद हुआ, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि तस्कर किसी भी हद तक जाने को तैयार थे.

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत इसे एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है. पूछताछ के दौरान शमशेर ने खुलासा किया कि वह एक पेशेवर गौ-तस्कर है और बरामद पशुओं को बिहार के सिवान जिले ले जाया जा रहा था, जहां इनकी अवैध रूप से बिक्री की जानी थी.

 

फिलहाल पुलिस घायल आरोपी से और भी जानकारियां जुटा रही है और उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. पुलिस को शक है कि यह कोई स्थानीय नेटवर्क नहीं, बल्कि अंतरराज्यीय तस्करों का संगठित गिरोह है, जो लंबे समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सक्रिय है.

गोंडा पुलिस की इस सतर्क और साहसिक कार्रवाई ने न सिर्फ गौ-तस्करी की एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है, बल्कि अपराधियों को यह स्पष्ट संदेश भी दिया है कि अब ऐसे गैरकानूनी धंधे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि आगे भी इसी तरह अपराध पर सख्ती से लगाम लगाई जाएगी.

पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी पशु तस्करी या किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि की सूचना मिले, तो वे तुरंत पुलिस को अवगत कराएं, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.

 

Advertisements