Left Banner
Right Banner

सहारनपुर में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, एक गिरफ्तार, एक फरार

सहारनपुर : थाना देहात कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया.पुलिस फरार बदमाश की तलाश में कांबिंग कर रही है.गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की गई है.

 

 

एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि थाना देहात कोतवाली के पुंवारका चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ ग्राम आसनवाली के पास रजवाहे की पुलिया पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान ग्राम पीकी की ओर से दो युवक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर आते दिखे.पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया, तो दोनों बाइक मोड़कर जंगल की ओर भागने लगे.

 

 

पुलिस ने तुरंत पीछा किया, जिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका साथी जंगल की ओर फरार हो गया.गिरफ्तार बदमाश की पहचान कुख्यात गैंगस्टर के रूप में हुई है, जिस पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं.घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पुलिस फरार बदमाश की तलाश में लगातार सघन कांबिंग अभियान चला रही है.

Advertisements
Advertisement