Uttar Pradesh: सुलतानपुर जिले के थाना बल्दीराय क्षेत्र में शनिवार की रात को पुलिस और गोमांस तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया.
मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने 10-11 मई की रात शारदा सहायक नहर नादा पुल पर चेकिंग शुरू की. इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध भागने लगे. पुलिस ने जब उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो दोनों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक आरोपी समीम उर्फ सिविल के दाहिने पैर में गोली लग गई. उसे प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी बल्दीराय भेजा गया. दूसरा आरोपी मजूर उर्फ मंजू मौके से फरार हो गया. गिरफ्तार आरोपी समीम, ग्राम नदौली का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और 24 किलो गोमांस बरामद किया.
फरार आरोपी की तलाश के लिए दो टीमें गठित की गई हैं. पुलिस ने मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.