बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है, जिसमें 8 नक्सलियों की मौत हुई है. सभी के शव बरामद हो गए हैं. इलाके में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है.

बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के तोड़का में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा, सीआरपीएफ 222 की संयुक्त टीम ऑपरेशन (Anti Naxal Operation) के लिए सुबह निकली थी, जहां संयुक्त टीम और माओवादियों के बीच रुक रुक कर मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए हैं. मौके से ऑटोमेटिक हथियार समेत कई तरह की सामग्री बरामद हुई है.

Advertisements
Advertisement