Left Banner
Right Banner

कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सेना का एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के मोदरघम इलाके में संयुक्त बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई. आतंकियों से मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक जवान घायल हो गया है. घायल जवान को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक कुलगाम के मोदरघम इलाके में  संयुक्त बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. कुलगाम के इलाके में एक आतंकियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया इनपुट मिला था. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.

बताया जा रहा है कि सेना ने 2 से 3 आतंकियों को घेर लिया है. मुठभेड़ में सेना के 2 जवान घायल हो गए. घायल जवानों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान एक जवान शहीद हो गया.

इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ और उधमपुर जिलों में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक सहायक उप-निरीक्षक सहित सीमा सुरक्षा बल (BSF) के दो जवान शहीद हो गए.

उन्होंने बताया कि कठुआ जिले के राजबाग के पास वाहन सड़क से फिसलकर उझ नहर में गिर गया. इस हादसे में हिमाचल प्रदेश के रहने वाले ASI परषोतम सिंह शहीद हो गए, जबकि उनके दो सहयोगियों को बचा लिया गया.

उन्होंने कहा कि परषोतम सिंह कार चला रहे थे, जब वह जसरोटा से राजबाग जाते वक्त वाहन पर नियंत्रण खो दिया.

अधिकारियों ने कहा कि बचावकर्मी दो BSF कर्मियों की जान बचाने में कामयाब रहे, लेकिन परषोतम सिंह तेज धारा में बह गए और बाद में उन्हें गंभीर हालत में पाया गया. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

एक अन्य दुर्घटना में उधमपुर जिले में चेनानी-नाशरी सुरंग के अंदर एक कैब पलट जाने से BSF जवान अमित कुमार शुक्ला (30) की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि अमित शुक्ला जो जम्मू-कश्मीर में तैनात थे. वह छुट्टी पर झारखंड स्थित अपने घर जा रहे थे.

Advertisements
Advertisement