नारायणपुर: दंतेवाड़ा सीमा से लगे अबूझमाड़ के ओरछा ब्लॉक के रेकावाया और हितुल के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों की बड़ी मुठभेड़ चल रही है. मुठभेड़ के साथ ही सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है. अब तक 7 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने पुष्टि की है.
अबूझमाड़ में बड़ी संख्या में नक्सलियों की सूचना: दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि अबूझमाड़ के दक्षिणी क्षेत्र में पूर्वी बस्तर डिवीजन और इंद्रावती एरिया कमेटी के माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इस सूचना पर नक्सल विरोधी सर्च अभियान संचालित किया गया है. इस अभियान के तहत 10 दिसंबर को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और कोंडागांव जिले की DRG टीम के साथ एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी को दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई. आज सुबह 3 बजे से 4 जिलों का संयुक्त नक्सल ऑपरेशन चल रहा है. नारायणपुर और दंतेवाड़ा एसपी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. बताया गया कि दक्षिण अबूझमाड़ में 50 से 60 इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद ज्वाइंट एक्शन फोर्स को भेजा गया.