दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज हो गया है. लगातार सुरक्षाबल के जवान सर्चिंग अभियान चला रहे हैं. इसी दौरान आज दंतेवाड़ा बीजापुर बार्डर पर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. सुबह मुठभेड़ शुरू हुई जो अब तक जारी है. रुक रुककर जवानों और नक्सलियों की तरफ से फायरिंग हो रही है. पुलिस के मुताबिक 2 नक्सलियों को मार गिराने की सूचना मिल रही है.
सुबह 6 बजे से जारी है जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़: दंतेवाड़ा पुलिस के मुताबिक ” दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में पश्चिम बस्तर डिवीजन के माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर देर रात सर्चिंग अभियान पर संयुक्त पुलिस पार्टी भेजी गई. सर्चिंग के दौरान सुबह 6 बजे से लगातार पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है.”
नक्सलियों के खिलाफ दंतेवाड़ा में ऑपरेशन: दंतेवाड़ा एसपी, गौरव राय का कहना है कि “मुखबिर से सूचना मिली थी कि बैलाडीला की पहाड़ियों के नीचे पुरंगेल, लोहा गांव की तरफ बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं.इसी सूचना के आधार पर DRG और CRPF के जवानों को रात में सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया था. सुरक्षा बल के जवानों और माओवादियों के बीच सुबह 6 बजे से रुक रुक कर गोलीबारी जारी है. फायरिंग रुकने के बाद और सर्च ऑपरेशन के बाद पूरी जानकारी मिल सकेगी.”
29 अगस्त को कांकेर नारायणपुर बॉर्डर पर हुई थी मुठभेड़: इससे पहले कांकेर नारायणपुर सीमा पर सुरक्षाबल के जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में तीन वर्दीधारी महिला नक्सली ढेर हुईं. मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन में 303 रायफल, 315 बोर बंदूक सहित भारी मात्रा में हथियार और नक्सल सामग्री बरामद की गई. तीनों महिला नक्सलियों के शव भी बरामद हुए.