Left Banner
Right Banner

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एनकाउंटर जारी, सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों को घेरा

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बुधवार (9 अप्रैल) को सुरक्षा बलों की ओर से करीब तीन आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. उधमपुर पुलिस ने कहा, पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान के दौरान, उधमपुर के रामनगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के जोफर गांव में आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हुआ, जिसके बाद एनकाउंटर जारी है.

उधमपुर-रियासी रेंज के डीआईजी रईस मोहम्मद भट ने कहा, कम से कम दो से तीन आतंकवादी फंस गए हैं. उन्होंने कहा, “गोलीबारी जारी है. उधमपुर जिले के रामनगर के मार्टा गांव में सुरक्षा बलों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य बलों के तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया गया. 2-3 आतंकवादी फंस गए हैं. गोलीबारी जारी है.”

पिछले हफ्ते भी पुलिस के साथ मुठभेड़ में फंसे तीन आतंकी

कठुआ जिले के सनयाल इलाके में 24 मार्च को ऑपरेशन शुरू हुआ था. उसके बाद से तीन मुठभेड़ हो चुकी हैं और पिछले 17 दिनों से पुलिस और सुरक्षा बल एक इलाके से दूसरे इलाके में आतंकवादियों की आवाजाही पर नजर रख रहे हैं. 27 मार्च को इलाके में हुई मुठभेड़ में कम से कम दो आतंकवादी और चार पुलिसकर्मी मारे गए थे. पिछले सप्ताह ही कठुआ बिलावर क्षेत्र के पंजतीर्थी मंदिर में जैश के तीन आतंकवादी पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान फंस गए थे.

 

मार्च के आखिरी में मारे गए थे 3 आतंकी

भारतीय सेना की राइजिंग स्टार कोर ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ मिलकर संभावित ‘आतंकवादी’ गतिविधि के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद 1 अप्रैल को इस क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया था. वहीं, इससे पहले भी मार्च के अंत में कठुआ जिले के सुदूर जंगली इलाके में दिनभर चली मुठभेड़ में तीन आतंकवादी और चार पुलिसकर्मी मारे गए थे. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के नेतृत्व में, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सहायता से हुई मुठभेड़ में एक पुलिस उपाधीक्षक सहित सात अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए.

Advertisements
Advertisement