Left Banner
Right Banner

गरियाबंद के भालू डिग्गी जंगल में एनकाउंटर, 1 नक्सली ढेर, 1 जवान जख्मी

गरियाबंद: सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच एनकाउंटर गरियाबंद के मैनपुर थाना इलाके में हो रही है. कुल्हाड़ी घाट के भालू डिग्गी जंगल में चल रही मुठभेड़ में 1 नक्सली के मारे जाने की खबर है जबकी एनकाउंटर में 1 जवान जख्मी हुआ है. जख्मी जवान को हेलिकॉप्टर की मदद से एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया है. भालू डिग्गी के जंगल में मुठभेड़ सुबह से चल रही है. एनकाउंटर में ओडिशा और छत्तीसगढ़ की संयुक्त फोर्स शामिल है. दोनों ओर से रुक रुककर गोलीबारी जारी है. गरियाबंद के भाटीगढ़ स्टेडियम को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

नक्सलियों से एनकाउंटर: मुठभेड़ मैनपुर थाना इलाके के भालू डिग्गी जंगल में चल रही है. एनकाउंटर में कोबरा बटालियन का 1 जवान जख्मी हुआ है. जवान को रेस्क्यू करने के लिए तत्काल हेलिकॉप्टर की मदद ली गई. भाटीगढ़ स्टेडियम को छावनी में तब्दील कर वहां से जवान को रायपुर के लिए रवाना किया गया है. ओडिशा और छत्तीसगढ़ के जवान रुटीन सर्चिंग पर कुल्हाड़ी घाट के जंगल में निकले थे. इसी बीच नक्सलियों से उनकी मुठभेड़ हो गई. एनकाउंटर पर पुलिस के आला अफसर नजर बनाए हुए हैं.

एंटी नक्सल ऑपरेशन: बस्तर सहित सभी नक्सल प्रभावित जिलों में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी कहा है कि साल 2026 तक हर में देश से माओवाद का खात्मा कर दिया जाएगा.

Advertisements
Advertisement