बीजापुर में मुठभेड़…एक नक्सली ढेर:शव और हथियार बरामद, जवानों ने नक्सलियों को घेरा, दोनों तरफ से हो रही फायरिंग

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जिसमें जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है। मारे गए नक्सली का शव और हथियार बरामद कर लिया गया है। फोर्स ने नक्सलियों को घेर रखा है। मुठभेड़ जारी है। मामला गंगालूर थाना इलाके का है।

जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी डिवीजन क्षेत्र में DRG और STF की संयुक्त टीम ऑपरेशन पर निकली है। बताया जा रहा है कि, इलाके में नक्सलियों की पुख्ता मौजूदगी की सूचना के बाद यह ऑपरेशन लॉन्च किया गया। सुरक्षा एजेंसियां अब पूरे इलाके की सघन सर्चिंग में जुट गई है।

Advertisements