धमतरी में मुठभेड़: मांदागिरी जंगल में आधे घंटे तक फायरिंग, DRG ने नक्सली कैंप किया ध्वस्त, 2-3 नक्सलियों के घायल होने की संभावना..

छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मांदागिरी जंगल में करीब आधे घंटे तक डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और नक्सलियों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इस दौरान डीआरजी की टीम ने नक्सलियों का कैंप ध्वस्त कर दिया। पुलिस ने आशंका जताई है कि मुठभेड़ में दो से तीन नक्सली गोली लगने से घायल हुए हैं।

Advertisement

धमतरी जिले में माओवादी विरोधी अभियान के तहत पुलिस को सूचना मिली थी कि मांदागिरी के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी है। सूचना मिलते ही डीआरजी की 25-30 सदस्यीय टीम नक्सली अभियान के लिए निकली।

सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने स्वचालित हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में डीआरजी के जवानों ने भी पेड़ों की आड़ लेकर आत्मरक्षा में फायरिंग की। यह मुठभेड़ करीब 30 मिनट तक चली।

नक्सली कैंप किया ध्वस्त, सर्च ऑपरेशन जारी

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने नक्सलियों द्वारा बनाए गए अस्थायी कैंप को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। घटनास्थल पर डीआरजी के जवान अभी भी मौजूद हैं और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। नक्सलियों की तलाश के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

नक्सलियों पर बढ़ रहा दबाव

धमतरी जिले में पुलिस द्वारा लगातार माओवादी विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इस मुठभेड़ के बाद माना जा रहा है कि नक्सलियों पर दबाव बढ़ा है और वे जंगल में पीछे हटने को मजबूर हो सकते हैं। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और आने वाले दिनों में और भी सर्च ऑपरेशन चलाए जाने की संभावना है।

Advertisements