इटावा में एनकाउंटर! पैर में गोली लगते ही ढेर हुआ वांछित अपराधी

इटावा:- पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 25,000 रुपये के इनामिया एवं अंतर्जनपदीय वांछित अपराधी वाजिद खां उर्फ आविद खां को थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक मिस कारतूस तथा 4,050 रुपये नकद बरामद किए.

 

 

मामला थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र का है, जहां वादी संजय कुमार पुत्र अजय पाल सिंह ने तहरीर दी थी कि अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर चोरी की. इस पर मुकदमा अपराध संख्या 180/25 धारा 331(4)/305 बीएनएस दर्ज किया गया। पुलिस ने पहले इस मामले में अभियुक्त अभिषेक उर्फ दीपू को गिरफ्तार कर जेल भेजा, जिसकी पूछताछ में वाजिद खां का नाम सामने आया.उसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

 

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन और सीओ सिटी अभय नारायण राय के नेतृत्व में फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस टीम मुलायम नगर के पास संदिग्ध वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त मोटरसाइकिल से कुम्हावर की ओर से आ रहा है.पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने जान से मारने की नीयत से फायर किया। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली उसके बाएं पैर में लगी.

 

 

घायल अवस्था में वाजिद खां को गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक संत कुमार (प्रभारी थाना फ्रेंड्स कॉलोनी), नितिन चौधरी, अरविंद यादव, सौरभ सिंह तथा पुलिस बल के अन्य सदस्य शामिल रहे.

Advertisements