उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जनपद के अंतर्गत थाना थरियांव क्षेत्र के हथगांव मोड में पुलिस लुटेरे के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस की गोली लगने से लूटेरा विशाल सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी सराय प्रयाग थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
विशाल के कब्जे से एक चोरी की अपाचे बाइक तमंचा कारतूस सहित 1250 रुपए नगद बरामद किया जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर ₹25000 का इनामिया हिस्ट्रीशीटर घोषित अपराधी भी है अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा के अनुसार बीती देर रात जनपद फतेहपुर के थाना धरियाव की पुलिस वांछित अपराधियों की तलाश पर गश्त पर थी.
तभी पुलिस को जानकारी मिलने पर हथगांव मोड पर चेकिंग लगाकर अपराधियों की टोल में थीं इसी दौरान मुखबिर ने बताया एक युवक संदिग्ध अवस्था में मोड़ की तरफ आ रहा है पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दिया उसी दौरान एक अपाचे बाइक जैसे ही आते देखा तो पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया.
उसने गाड़ी घूमते हुए तेज रफ्तार से निकलने का प्रयास किया तो वही समीप पड़ी गिट्टी पर बाइक सवार युवक गिर गया तथा पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया पुलिस द्वारा आत्मरक्षा हेतु जवाबी कार्रवाई की गई जिस पर पुलिस की गोली से विशाल पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम सराय थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज के पैर में गोली से घायल हो गया.
पुलिस ने उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया जिस पर जनपद कानपुर फतेहपुर में आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक शातिर लुटेरा है जिस पर₹25000 का इनाम भी घोषित था.पुलिस ने टीम प्रभारी अरुण चतुर्वेदी,अरविंद राय उपनिरीक्षक विनोद सहित सर्विलांस टीम प्रभारी की कार्य की सहराना किया.