गोंडा में मुठभेड़: गोली लगने से घायल शातिर बदमाश गिरफ्तार, चोरी की बुलेट बरामद

गोंडा: अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत थाना इटियाथोक पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है. लालापुरवा से हर्रैया झूमन जाने वाली सड़क पर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो शातिर अपराधी गिरफ्तार किए गए. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मनीष तिवारी निवासी धानेपुर और सुरेंद्र कुमार भारती निवासी मोतीगंज के रूप में हुई है.

मुठभेड़ के दौरान मनीष तिवारी के पैर में गोली लग गई, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 315 बोर का तमंचा, कारतूस और चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल (UP 43 BH 6159) बरामद की है. यह वही बुलेट है, जिसे 19 अगस्त को मुख्य आरक्षी राघवेंद्र प्रताप शाही के घर के बाहर से चोरी किया गया था.

 

पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देश और एएसपी पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण में चलाए गए इस ऑपरेशन की कमान सीओ सदर राजेश कुमार सिंह ने संभाली. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.

 

 

Advertisements
Advertisement