जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है, और उनके हथियार बरामद किए. अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है, अधिकारियों ने उन्हें पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं. लेकिन शहीद पुलिसकर्मियों के हथियारों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.
जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने सीमा पार की साजिशों की निंदा करते हुए कहा कि सीमा पार से रची गई साजिशें हमारे बच्चों को मार रही हैं. उन्होंने पाकिस्तान से आतंकवाद छोड़ने का आग्रह किया, इस बात पर जोर देते हुए कि हिंसा से कुछ हासिल नहीं होता. पीटीआई के अनुसार चौधरी ने कहा कि वे पिछले 30 सालों से हमारे बच्चों को मार रहे हैं और कुछ हासिल नहीं कर पाए हैं.
उपमुख्यमंत्री ने आतंकवाद के खात्मे की उम्मीद जताते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि उन्हें सद्बुद्धि आएगी और प्रायोजित आतंकवाद खत्म हो जाएगा. उन्हें समझना चाहिए कि आतंकवाद से जम्मू-कश्मीर और भारत कमजोर नहीं होने जा रहे हैं.
गुलशन ग्राउंड में शहीद हेड कांस्टेबल जगबीर सिंह को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रद्धांजलि दी. इस कार्यक्रम में शोकाकुल परिवार, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक (जम्मू क्षेत्र) भीम सेन टूटी और नागरिक प्रशासन, पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के अधिकारी शामिल हुए.
दो दिन चली मुठभेड़ में बड़ा नुकसान
कठुआ जिले के सफियान जंगल में आतंकियों से हुई दो दिन की मुठभेड़ में हेड कांस्टेबल जगबीर सिंह और तीन अन्य पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. जबकि सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े दो आतंकियों को मार गिराया गया था.
‘हमारी एकता को कोई नहीं तोड़ सकता’
जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने शहीद पुलिसकर्मियों की कुर्बानी को सलाम करते हुए कहा कि इस संघर्ष ने हमारी एकता को और मजबूत किया है. उन्होंने कहा कि हमारे शहीदों में एक मुस्लिम और तीन हिंदू थे, लेकिन आतंकवादी हमारी भाईचारे की भावना को तोड़ नहीं सकते.