श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी की पुष्टि की.
सूत्रों के अनुसार, दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की आशंका है.
रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद जालोरा के गूजरपति में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. जब सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, तो छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी.
कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया, “सोपोर के जालोरा में पुलिस और सुरक्षा बलों की तरफ से शुरू किए गए घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) के दौरान आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया. उसी दौरान, अंदर से गोलीबारी की गई. सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.”