उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक एनकाउंटर के दौरान बिहार का कुख्यात गैंगस्टर डब्लू यादव मारा गया है. यह कार्रवाई यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट, बिहार पुलिस और हापुड़ पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन के तहत की गई. घटना 27 और 28 जुलाई की रात की है, जब थाना सिंभावली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान डब्लू यादव को सीने में गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मौके से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और अन्य सामान भी बरामद किया गया है. मारे गए बदमाश की पहचान बिहार के जिला बेगूसराय के साहेबपुर कमाल के रहने वाले डब्लू यादव के रूप में हुई है. डब्लू यादव बिहार के बेगूसराय जिले में कई गंभीर मामलों में वांटेड था और उस पर 50,000 रुपए का इनाम घोषित था. उसकी गिनती जिले के सबसे कुख्यात अपराधियों में होती थी. बेगूसराय पुलिस रिकॉर्ड में उसका गैंग A121 के नाम से रजिस्टर्ड है.
डब्लू यादव पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम पार्टी) के प्रखंड अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार उर्फ राकेश कदम के अपहरण और हत्या का गंभीर आरोप था. आरोप है कि डब्लू यादव ने 24 मई 2025 को उसने अपने गैंग के साथ मिलकर विकास कुमार का अपहरण किया और उन्हें बेगूसराय के दियारा क्षेत्र में ले जाकर हत्या कर दी. बाद में शव को बालू में गाड़ दिया गया था. इस मामले में साहेबपुर कमाल थाने में केस दर्ज किया गया था.
पहले भी कर चुका था हत्या
यह पहला मामला नहीं था जब डब्लू यादव ने हत्या की हो. वर्ष 2017 में भी उसने गवाही देने पर महेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में साहेबपुर कमाल थाने में केस नंबर 63/17 दिनांक 8 मार्च 2017 को IPC की धारा 302/34/120(b) और Arms Act की धारा 27 के तहत केस दर्ज हुआ था.
कुल 24 केसों में था आरोपी
डब्लू यादव के खिलाफ हत्या के दो, लूट के दो, डकैती का एक, हत्या के प्रयास के 6, रंगदारी के दो समेत कुल 24 केस दर्ज थे. वह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में थी. इस एनकाउंटर को बिहार और उत्तर प्रदेश पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है.