झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है. इसी क्रम में मंगलवार को बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लुगू पहाड़ और बिरहोरडेरा इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में 25 लाख के इनामी कुख्यात नक्सली एरिया कमांडर कुंवर मांझी समेत दो नक्सली मारे गए. वहीं, इस दौरान कोबरा 209 बटालियन का एक जवान भी शहीद हो गया.
जानकारी के अनुसार, झारखंड को नक्सलमुक्त बनाने के उद्देश्य से सुरक्षाबलों द्वारा लगातार सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मंगलवार को जब जवानों की टीम लुगू पहाड़ के जंगलों में तलाशी अभियान पर निकली, तभी नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभालते हुए दो नक्सलियों को ढेर कर दिया.
मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान पांच लाख के इनामी कुंवर मांझी के रूप में हुई है, जो क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों का संचालन करता था. इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे उपचार के लिए ले जाया गया लेकिन वह वीरगति को प्राप्त हो गया. मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सघन सर्च अभियान शुरू किया. इस दौरान नक्सलियों के कब्जे से अत्याधुनिक हथियार और गोलियां भी बरामद की गई हैं.
बता दें कि इसी लुगू पहाड़ क्षेत्र में 21 अप्रैल 2025 को भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रयाग मांझी उर्फ विवेक सहित आठ नक्सली मारे गए थे. उस दौरान नक्सलियों के पास से 4 इंसास राइफल, एक एसएलआर और एक पिस्तौल समेत भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया था. लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से साफ है कि सुरक्षा बल झारखंड से नक्सलवाद के खात्मे को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और आने वाले समय में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई और तेज होगी.