प्रतापगढ़ में पुलिस के साथ मुठभेड़: रेप के मामले में फरार दो आरोपियों के पैर में लगी गोली, अवैध हथियार बरामद

उत्तर प्रदेश: प्रतापगढ़ के जेठवारा थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आरोपियों के दाहिने पैर में गोली लगी है. घायल आरोपियों की पहचान रियाज अहमद पुत्र अब्दुल सत्तार और आतिफ हुसैन पुत्र बादशाह उर्फ मुजीर्बुर रहमान के रूप में हुई है. दोनों बाबू गंज डीह मेहंदी, थाना लीलापुर, जनपद प्रतापगढ़ के निवासी हैं. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में दोनों आरोपी एक दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे थे.

Advertisement

जेठवारा थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों आरोपियों के दाहिने पैर में गोली लगी. घायल अवस्था में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं.

जांच में पता चला कि यह दोनों आरोपी बीते दिनों बाजार जा रही एक युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में वांछित है और फरार चल रहे थे. मुठभेड़ जेठवारा इलाके के खटवारा जंगल के पास हुई. जेठवारा कोतवाल सुभाष कुमार यादव के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र के अपराधियों में हड़कंप मच गया है.

Advertisements