यूपी के देवरिया में नाबालिग से रेप के आरोपी शफीउल्लाह को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. बीते रविवार को वह पुलिस को चकमा देकर कस्टडी से फरार हो गया था. जिसके बाद फौरन पुलिस ने तीन टीमें बनाई और रात दो बजे के लगभग सोनुघाट के पास मुठभेड़ के दौरान शफीउल्लाह को दबोच लिया. घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका इलाज़ चल रहा है. गोली आरोपी के दाहिने पैर में लगी है.
गौरतलब है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के एक कॉलोनी में रविवार की सुबह सात साल की एक बच्ची अपने ही मोहल्ले स्थित दुकान में दूध लेने पहुंची थी. जहां दुकानदार द्वारा उसके साथ दुकान के भीतर दरिंदगी की गई. लड़की के रोने की आवाज आई तो लोग पहुंचे और बच्ची को अस्त-व्यस्त देखा. इसपर उन्होंने आरोपी दुकानदार की पिटाई शुरू कर दी.
धीरे-धीरे लोगों की भीड़ जमा होने लगी. पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में ले लिया. बावजूद मोहल्ले के लोग काफी उग्र थे, जिसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. आरोपी के दुकान व घर पर भी पुलिस लगा दी गई. इलाके के भाजपा विधायक शलभमणि त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे थे. पुलिस के कठोर कार्रवाई के आश्वासन के बाद धीरे-धीरे भीड़ हटी लेकिन तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस रात में भी मोहल्ले में लगी रही.
इस बीच पुलिस कस्टडी में रात में आरोपी की तबीयत खराब हो गई, जिसपर पुलिस उसे अस्पताल ले जा रही थी. तभी आरोपी पुलिस को धक्का देकर फरार हो गया. इस घटना के बाद पुलिस सकते में आ गई. आनन-फानन में तीन टीमें गठित की गई. एसओजी भी लगाई गई. दबिश के दौरान रात दो बजे के लगभग सोनुघाट के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लग गई और उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
मामले में एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र में एक 7 वर्षीय बालिका के साथ हुए दुष्कर्म की घटना के आरोपी को कोतवाली पुलिस द्वारा दिन में गिरफ्तार किया गया था. उसकी तबीयत खराब होने की शिकायत पर रात में अस्पताल ले जाते समय आरोपी पुलिस को धक्का देकर फरार हो गया. आरोपी की खोजबीन के लिए तीन टीमें बनाई गई. रात में खोजबीन के लिए लगाई गई टीम के साथ मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी जिसके बाद उसको गिरफ्तार कर लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया.