उदयपुर में अतिक्रमण बना जानलेवा! टक्कर में 17 वर्षीय युवक की मौत, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

उदयपुर: पुरोहितों की मादड़ी के मुख्य मार्ग पर बेतहाशा बढ़ रहे अतिक्रमण ने कल शाम एक 17 वर्षीय युवक की जान ले ली, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.इस हृदय विदारक घटना ने ग्रामीणों और व्यापारियों में भारी आक्रोश भर दिया.इसी के चलते आज सुबह सभी गांववासियों और व्यापारियों ने मिलकर 2 घंटे के लिए अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और एकजुट होकर पूरे रोड से अतिक्रमण हटाया.

 

यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब सड़क पर फैले अतिक्रमण के कारण आवागमन बाधित था, जिसके परिणामस्वरूप दोपहिया वाहन आपस में टकरा गए. मृतक युवक की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है, जबकि घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

 

हादसे के बाद उपजे तनाव के चलते आज सुबह 10 बजे से पुरोहितों की मादड़ी के सभी व्यापारी और गांववासी व्यापार बंद कर सड़क पर उतरे.उन्होंने सामूहिक रूप से पूरे रोड से अवैध ठेले और अन्य अतिक्रमण हटाए.इस दौरान व्यापार मंडल संस्था वार्ड-41 और समस्त गांववासी वार्ड-41 पुरोहितों की मादड़ी का पूर्ण सहयोग रहा.

 

अतिक्रमण हटाने के बाद, ग्रामीणों और व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल रिको कार्यालय पहुंचा और रीजनल मैनेजर पंड्या जी को ज्ञापन सौंपा.ज्ञापन में मुख्य रूप से दो मांगें रखी गईं: भारी वाहनों को रोड नंबर 5 से डायवर्ट किया जाए और रिको के नाले के ऊपर व उससे लगे हुए सभी अवैध ठेलों को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए.ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे और बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

Advertisements
Advertisement