Vayam Bharat

ठंड में गर्माया अतिक्रमण विवाद: सड़कों पर संघर्ष, मुरैना में बढ़ा तनाव!

मुरैना : अतिक्रमण को लेकर चल रही जंग अब और तेज हो गई है.एक तरफ दुकानदार व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर सड़कों पर उतर आए हैं, वहीं दूसरी तरफ हाथ ठेला व्यापारी भी अपने हक की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.आइए जानते हैं, कैसे यह मामला धीरे-धीरे शहर की सड़कों पर एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है.

Advertisement

मुरैना के हनुमान चौराहे और सदर बाजार में अतिक्रमण के मुद्दे को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा.दुकानदार और व्यापारी अपने व्यवसायों पर पड़ रहे असर से नाराज़ होकर नगर निगम से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.उन्होंने आरोप लगाया है कि हाथ ठेला व्यापारियों के कारण बाजार में अव्यवस्था फैल रही है.

इसी को लेकर दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर धरना प्रदर्शन किया और नगर निगम प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग उठाई.

दुकान दार व्यापारीयो का कहना है की ठेले वालों को यहां से हटाया जाए, ताकि ग्राहकों को आने-जाने में परेशानी न हो. दूसरी तरफ हाथ ठेला व्यापारी भी अपने ठेलों को हटाने के खिलाफ अड़ गए हैं.उनका कहना है कि यही उनका रोज़गार है और इसे छीनना उनके परिवार की आजीविका पर सीधा हमला होगा.

हम गरीब लोग हैं, हमारा ठेला ही हमारी रोज़ी-रोटी है.अगर यह हटा दिया गया तो हमारे बच्चे भूखे मर जाएंगे.हम किसी भी कीमत पर इसे हटने नहीं देंगे.

हाथ ठेला व्यापारी रात की कड़ाके की ठंड में भी धरने पर बैठे हुए हैं और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.दोनों पक्षों के बीच यह टकराव अब और गंभीर होता जा रहा है.

यह देखना दिलचस्प होगा कि नगर निगम इस विवाद का समाधान कैसे करता है.क्या दुकानदारों की मांगें मानी जाएंगी, या फिर हाथ ठेला व्यापारियों के हक की रक्षा की जाएगी मुरैना की सड़कों पर जारी इस संघर्ष का समाधान कब और कैसे होगा, यह तो वक्त ही बताएगा.

Advertisements