राजस्थान के जैसलमेर में बीते दिनों एक चरवाहे के साथ एक लड़की का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस मामले में जैसलमेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी लड़की और उसके लिव इन पार्टनरकोगिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, जैसलमेर में 4 मई को टूरिस्ट बन घूमने आए कुछ लोगों की ओर से गाड़ी में बैठकर अश्लील वीडियो बनाया गया. इसके बाद उस वीडियो को अश्लील साइट पर डाल दिया गया था. जैसे ही ये मामला जैसलमेर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के संज्ञान में आया तो उनके द्वारा विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया.
विशेष टीम ने दोनों आरोपियों को अलग-अलग राज्यों से दबोच लिया है. वायरल वीडियो को लेकर परिवादी द्वारा तनोट थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था. वही प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने विशेष टीम और डीसीआरबी को आरोपियों की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी सौंपी थी. इसके बाद जांच में तकनीकी आधार पर आरोपियों की पहचान की गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
हालांकि, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जांच में शानु कुमार, पुत्र मुकेश भूमिहार, निवासी बेलवार उर्फ बेकुरठपुर बिहार और स्मृति जैन, पुत्री अनिल कुमार, जाति जैन निवासी डोडाघाट, उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने पूछताछ में अश्लील वीडियो तैयार कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की बात स्वीकार की. दोनों ही युवक-युवती की जमानत हो चुकी है. वही मामले में आगे की जांच जारी है.
25 लाख का पैकेज ठुकरा दी थी सॉफ्टवेयर इंजीनियर
राजस्थान के जैसलमेर में बुजुर्ग के साथ खुलेआम अश्लील वीडियो बनाने वाली युवती ने यूपी के नामी कॉलेज से B.Tech. की पढ़ाई की थी. वो सॉफ्टवेयर कंपनी में 25 लाख रुपए सालाना पैकेज पर जॉब कर रही थी. कंपनी में नौकरी के दौरान वो बिहार के रहने वाले एक युवक के सम्पर्क में आई. दोनों लिव-इन रिलेशन में रहने लगे.
इसकी शुरुआत 3 साल पहले थाइलैंड ट्रिप के दौरान हुई. यहां अलग-अलग पुरुषों के साथ युवती ने बिना कपड़ों के अश्लील वीडियो बनाए. उसकी इस हरकत को उसके लिव-इन पार्टनर ने हिडन कैमरे से कैद किया. चेहरे ब्लर कर इन वीडियो को एक विदेशी साइट पर बेचा, तो कुछ ही दिन में लाखों रुपए की कमाई होने लगी. दोनों का लालच बढ़ने लगा.
जनवरी में राजस्थान के 10 से ज्यादा शहर घूमने का बनाया प्लान
विदेश से लौटने के बाद नए वीडियो शूट करने के लिए ऐसे टूरिस्ट पैलेस की जरूरत थी, जहां सुनसान जगह मिल सके. ऐसे में दोनों ने जनवरी 2025 में राजस्थान की 10 से ज्यादा लोकेशन पर ऐसे अश्लील वीडियो बनाने का प्लान बनाया. दोनों अपनी कार से जनवरी में पहले जयपुर आए. इसके बाद भरतपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, जैसलमेर, बाड़मेर जैसी जगहों पर घूमे. जहां इन्होंने अश्लील वीडियो बनाए.
जैसलमेर पुलिस ने दोनों को नोएडा से किया गिरफ्तार
बीते 4 मई को जैसलमेर के एक बुजुर्ग का अश्लील साइट पर एक वीडियो सामने आया था. वह सड़क से सटे खेत में बकरियां चरा रहा था. तभी उस सुनसान सड़क पर कार में बैठी एक लड़की बुजुर्ग को आवाज लगाकर अपने पास बुलाती है. उसने अपने शरीर पर कोई भी कपड़ा नहीं पहन रखा था. लड़की बुजुर्ग से बात करते करते अश्लील हरकतें करने लगती है. करीब 2.09 मिनट और 2.30 मिनट के वीडियो 4 मई को सामने आने के बाद बुजुर्ग के परिवार वाले तनोट (जैसलमेर) पहुंचते हैं और थाने में उसी दिन मुकदमा दर्ज करवाते हैं. इसके बाद पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी इस मामले में संज्ञान लेते हैं और पुलिस की टीमों का गठन कर आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम भेज देते हैं .
पुलिस की चौकसी व साइबर सेल की मदद से आरोपी युवती और युवक को नोएडा के एक फ्लैट से डिटेन कर तनोट थाने लेकर आई. दोनों के मोबाइल व अन्य सामान को पुलिस ने जब्त किया. जांच की गई तो पूरा मोबाइल अश्लील वीडियो से भरा पड़ा था. इसमें राजस्थान में शूट किए गए 20 से ज्यादा वीडियो मिलने की आशंका है. इन वीडियो की एफएसएल जांच करवाई जा रही है.
पुलिस के अनुसार, जैसलमेर के तनोट से पहले कुलधरा, सम सैंड ड्यून्स, दौसा और भरतपुर की लोकेशन पर भी वीडियो बना चुके थे. इन वीडियो को रिलीज भी कर दिया था. जयपुर, रणथंभौर, सरिस्का की लोकेशन पर भी इनका वीडियो बनाने का प्लान था. पेसो के लालच को देखते दोनों ने राजस्थान की 10 लोकेशन पर ऐसे ही वीडियो शूट करने का प्लान बनाया. लेकिन जैसलमेर पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. जैसलमेर पुलिस ने दोनों को नोएडा में इनके फ्लैट से ही गिरफ्तार कर लिया.