हरियाणा के गुरुग्राम में एक इंजीनियर की पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की साजिश रच रही थी, लेकिन इससे पहले पत्नी और उसका प्रेमी अपने इरादों में कामयाब होते पति को उनके प्लान के बारे में पता लग गया और उन्होंने पत्नी को रंगे-हाथों पकड़ लिया. पत्नी अपने प्रेमी के साथ उत्तराखंड के ऋषिकेश के एक होटल में थी, जहां उसका पति पुलिस के साथ पहुंच गया और पत्नी की करतूत का खुलासा कर दिया.
इसके बावजूद पत्नी ने बालिग होने और अपनी मर्जी से होटल में प्रेमी के साथ आने की बात कही, जिसके बाद उसके पति ने वहीं पर पत्नी के साथ सभी रिश्ते खत्म कर दिए. हालांकि, पति ने पत्नी के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं कराया. इसके बाद पत्नी प्रेमी के साथ ही चली गई, लेकिन पति को इस बात की तसल्ली थी कि उसकी जान बच गई. दोनों की शादी को अभी सालभर भी नहीं हुआ था.
फरवरी में ही हुई थी शादी
दरअसल, गुरुग्राम के रहने वाले सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल शुभम चौधरी की इसी साल फरवरी के महीने में ही गाजियाबाद की रहने वाली एक लड़की से शादी हुई थी. लड़की खुद भी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. दोनों की शादी परिवार वालों की मर्जी से हुई थी, लेकिन पत्नी का शादी से पहले से ही एक शख्स के साथ चक्कर चल रहा था. लड़की के घरवालों को ये बात पहले से पता थी, लेकिन उन्होंने जबरदस्ती उसकी शादी शुभम के साथ करा दी थी.
शुभम ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद उनकी पत्नी फिजिकल रिलेशन नहीं बनाना चाहती थी. हर बार अलग-अलग बहाना बना देती थी. ऐसे में जब शुभम को शक हुआ. उन्होंने पत्नी का मोबाइल चेक किया तो सोशल मीडिया पर एक लड़के के साथ चैटिंग मिली. इसके बाद शुभम का पत्नी पर शक और गहरा हो गया. उन्होंने अमेजन चेक किया तो उसकी ऑर्डर डिटेल देखकर शुभम के पैरों तले जमीन खिसक गई.
ऑनलाइन ऑर्डर किया था हथौड़ा
पत्नी के अमेजन से एक हथौड़ा और कंडोम ऑर्डर किया गया था. इसके बाद शुभम ने पत्नी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए डिटेक्टिव एजेंसी का सहारा लिया. शुभम ने तियांजू इन्वेस्टिगेटिव सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में अपनी पत्नी के बारे में पता लगाने के लिए कहा. 30 सिंतबर को पत्नी अपने प्रेमी के साथ कार से ऋषिकेश पहुंची. वहां दोनों एक होटल में रुके.
पति ने पत्नी को रंगे हाथों पकड़ लिया
पत्नी और उसके प्रेमी पर नजर रख रही जासूस कंपनी भी ऋषिकेश पहुंच गई, जिसके बाद उन्होंने शुभम को भी जानकारी दे दी. शुभम ने पुलिस को पत्नी के बारे में बताया और होटल पहुंचकर पत्नी को रंगे हाथों पकड़ लिया. पति के होटल पहुंचने के बाद खूब हंगामा हुआ. हालांकि, पत्नी ने बालिग होने और अपनी मर्जी से होटल आने की बात कही, जिसके बाद पति ने सभी रिश्ते खत्म करके पत्नी और उसके प्रेमी को छोड़ दिया.