स्टील्थ फाइटर जेट के इंजन भारत में बनेंगे… फ्रांस से होने जा रही 61,000 करोड़ रुपये की बड़ी डिफेंस डील

भारत और फ्रांस एक बड़े रक्षा समझौते के करीब हैं. रक्षा मंत्रालय (MoD) ने ₹61,000 करोड़ की लागत से फ्रांस के साथ 120 किलोन्यूटन (kN) जेट इंजन के साथ में विकास की सलाह दी है. यह इंजन एडवांस मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) और भविष्य के अन्य प्लेटफॉर्म्स के लिए होगा. यह कदम सभी हितधारकों और तकनीकी समिति की सलाह के बाद उठाया गया है, जो इंजन निर्माण के हर पहलू की जांच कर चुकी है.

Advertisement

 AMCA और IMRH: क्या हैं ये?

  • AMCA (एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट): यह भारत का पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ लड़ाकू विमान है, जिसे डीआरडीओ डिजाइन और विकसित कर रहा है. यह दुश्मन के रडार से बच सकता है. तेज गति से उड़ान भर सकता है.
  • IMRH (इंडियन मल्टीरोल हेलिकॉप्टर): यह हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा बनाया जा रहा 12 टन से अधिक वजन का बहुउद्देशीय हेलिकॉप्टर है, जो सेना के लिए कई काम करेगा जैसे हमला, परिवहन और VIP उड़ानें.

India France collaboration Engine pact

Advertisements