England Playing 11: ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को करारा झटका, बेन स्टोक्स हुए बाहर…प्लेइंग 11 में 4 बदलाव, ओली पोप बने कप्तान

England Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का पांचवां और अंत‍िम मैच लंदन के ओवल में 31 जुलाई से है. ओवल में खेले जाने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. कप्तान बेन स्टोक्स दाहिने कंधे की चोट के कारण यह टेस्ट नहीं खेलेंगे. उनकी गैरमौजूदगी में ओली पोप को टीम की कमान सौंपी गई हे. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि टीम में कुल चार बदलाव किए गए हैं.

Advertisement

स्पिनर लियाम डॉसन और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स भी टीम में नहीं हैं. इंग्लैंड ने जैकब बेथेल को शामिल किया है, जो छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. सरे के गेंदबाज गस एटकिंसन और जेमी ओवरटन के साथ नॉटिंघमशायर के तेज गेंदबाज जोश टंग भी टीम में शामिल हैं.

स्टोक्स के ना होने से इंग्लैंड पर क्या असर पड़ेगा?
बेन स्टोक्स के ना होने से इंग्लैंड टीम की ताकत लगभग आधी हो गई है. क्योंकि इस सीरीज में उनका बतौर ऑलराउंडरन प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था. 4 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में बेन स्टोक्स ने 43.42 की औसत से 304 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होने एक शतक जमाया. उनका उच्चतम स्कोर 141 रन रहा. उनके बल्ले से 3 छक्के और 31 चौके निकले. वहीं बेन स्टोक्स ने अपनी तेज गेंदबाजी से 17 विकेट चटकाए. पारी में 5/72 उनकी श्रेष्ठ गेंदबाजी रही. स्टोक्स ने पहली बार किसी एक सीरीज में इतने विकेट हास‍िल किए थे.

 

कौन संभालेगा इंग्लैंड की स्प‍िन की कमान?
इंग्लैंड की टीम ‘द ओवल’ में बिना किसी विशेषज्ञ स्पिनर के उतरेगी. मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट में लियाम डॉसन इस भूमिका में थे. पूरे मैच में उन्हें एक ही सफलता मिली थी. सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को जैकब बेथेल से काम चलाना पड़ेगा, जो बैटिंग ऑलराउंडर हैं. साथ ही वह लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी करते हैं. उन्होंने अब तक 3 टेस्ट में 3 विकेट निकाले हैं. दूसरी तरफ स्पिन के लिए अंतरिम कप्तान ओली पोप को जो रूट की ओर जाना पड़ेगा, जिन्होंने इस सीरीज में गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट निकाले हैं.

ओवल टेस्ट के ल‍िए इंग्लैंड की प्लेइंग 11: ⁠जैक क्रॉउली, ⁠बेन डकेट, ⁠ओली पोप (कप्तान),⁠ ⁠जो रूट, ⁠हैरी ब्रूक, ⁠जैकब बेथेल, ⁠जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), ⁠क्रिस वोक्स, ⁠गस एटकिंसन,⁠जेमी ओवरटन, ⁠जोश टंग

ओवल टेस्ट के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कम्बोज, अर्शदीप सिंह.

Advertisements