जमुई : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है. इसी क्रम में सोमवार की शाम जिलाधिकारी नवीन कुमार ने सोनो प्रखंड स्थित बरनार जलाशय परियोजना स्थल और प्रस्तावित हेलीपैड का निरीक्षण किया.
डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. जमुई के लिए बरनार जलाशय सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है, जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस परियोजना का कार्य दक्षिण भारत की नामी कंपनी नागार्जुन कंस्ट्रक्शन को सौंपा गया है. संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री अपने दौरे के दौरान इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे.निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों से परियोजना स्थल की साफ-सफाई, हेलीपैड की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था की विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी होनी चाहिए, ताकि मुख्यमंत्री के आगमन में किसी भी प्रकार की कमी न रह जाए.
मौके पर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल, एडीएम, एसडीएम, डीसीएलआर, डीपीआरओ, बीडीओ और बटिया थानाध्यक्ष सहित कई विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे से पूर्व सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएंगी.प्रशासन की सक्रियता से यह स्पष्ट हो गया है कि मुख्यमंत्री का यह दौरा जमुई के लिए विशेष महत्व रखता है. बरनार जलाशय परियोजना के शिलान्यास से जिले में विकास की नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.