यूपी के बस्ती (Basti) जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां एक शातिर अपराधी ने PWD ऑफिस में अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) की कुर्सी पर बैठकर फोटोशूट कराया. फिर इन फोटोज को अपने सोशल एकाउंट (फ़ेसबुक) पर अपलोड भी कर दिया. फोटो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया.
एक्सईएन ऑफिस में फोटोशूट कराने वाला मुंडेरवा थाने का हिस्ट्रीशीटर है. जब इसकी खबर PWD के एक्सईएन को लगी तो उन्होंने आनन-फानन में अपने ऑफिस के चौकीदार को सस्पेंड कर दिया. साथ ही फोटोशूट कराने वाले के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया. फिलहाल, पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही आगे की वैधानिक कार्यवाही में जुट गई है.
दरअसल, बस्ती का लोकनिर्माण विभाग (PWD) उस समय चर्चा में आ गया जब एक्सईएन अवधेश कुमार की गैरमौजूदगी में शमसुद्दीन इदरीसी नाम का शख्स उनके ऑफिस में घुस गया. शमसुद्दीन न सिर्फ एक्सईएन की कुर्सी पर बैठ गया बल्कि रौब झाड़ने के लिए फोटो भी खिंचाया. बाद में इन फोटोज को अपने फ़ेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर दिया. जिसके बाद सवाल उठने लगे. बता दें कि आरोपी शमसुद्दीन रामपुर गांव का निवासी है. वह AC रिपेयर का काम करता है, साथ ही मुंडेरवा थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. उसके ऊपर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, PWD के एक्सईएन अवधेश कुमार के पास लोकनिर्माण विभाग के निर्माण खण्ड के साथ-साथ प्रांतीय खण्ड का भी अतिरिक्त चार्ज है. इस वजह से वह अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे. इसी बीच एसी रिपेयर करने आये शमसुद्दीन का मन डोल गया और वह मौके का फायदा उठाते हुए एक्सईएन की कुर्सी पर जा बैठा. फिर धड़ाधड़ फोटो खींचकर सोशल साइट्स पर अपलोड कर दिया. लेकिन उसकी यह हरकत उस पर भारी पड़ गई. शिकायत के बाद बस्ती पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
घटना के बाबत डीएसपी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि एक मामला संज्ञान में आया है, जिसमें अधिशासी अभियंता की कुर्सी पर एक हिस्ट्रीशीटर ने बैठकर फोटो खिंचाई और उसे वायरल कर दिया. इसमें अधिशासी अभियंता के द्वारा आरोपी हिस्ट्रीशीटर शमसुद्दीन इदरीसी के खिलाफ तहरीर दी गई है, जिसमे मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.