घर में घुसकर कुल्हाड़ी से हमला! पुलिस ने 10 घंटे थाने में बैठाया, न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित

 

बिजनौर :  स्योहारा क्षेत्र में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला हुआ, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के कारण पीड़ित न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है. हमला सीसीटीवी में कैद होने के बावजूद पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.

बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में 27 जनवरी की सुबह करीब 8 बजे मौ. मुनिर पर उनके ही घर में घुसकर जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों ने लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे मुनिर गंभीर रूप से घायल हो गए.
शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, तो हमलावर फरार हो गए.

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.
मुनिर का आरोप है कि जब वह शिकायत लेकर थाने पहुंचे, तो पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय उन्हें 10 घंटे तक थाने में बैठाए रखा और रात में मेडिकल जांच कराकर छोड़ा.
अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है या फिर पीड़ित को इसी तरह न्याय के लिए भटकना पड़ेगा.

Advertisements
Advertisement