दक्षिण भारत के जाने-माने अभिनेता अल्लू अर्जुन जेल से रिहा हो गए हैं. तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें 4 हफ्ते की अंतरिम जमानत दी है. अल्लू अर्जुन को हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया था. निचली अदालत ने उन्हें 14 दिन की हिरासत में भेजा था. हालांकि बाद में हाई कोर्ट से उन्हें राहत मिल गई थी.
#WATCH | Hyderabad, Telangana: Actor Allu Arjun released from jail.
He was taken to Chanchalguda Central Jail yesterday after a Court sent him to a 14-day remand. Later, he was granted interim bail by Telangana High Court on a personal bond of Rs 50,000. pic.twitter.com/Xqu3KpBAt6
— ANI (@ANI) December 14, 2024
जेल अधिकारियों को शुक्रवार देर रात तक जमानत की प्रति नहीं मिलने के कारण अल्लू अर्जुन की रात जेल में ही गुजरी थी. अल्लू निचली अदालत के आदेश के बाद अल्लू अर्जुन को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चंचलगुडा जेल भेजा गया था.
क्या है पूरा मामला ?
हादसे की बात करें तो उसमें एक महिला की मौत हुई थी. उनका 8 साल का बेटा घायल हो गया था. हैदराबाद पुलिस ने महिला के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत चिक्कड़पल्ली थाने में मामला दर्ज किया.
21 जनवरी को अगली सुनवाई
अल्लू अर्जुन ने 11 दिसंबर को तेलंगाना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर महिला की मौत के संबंध में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध किया था. शुक्रवार को अल्लू अर्जुन को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के तुरंत बाद उच्च न्यायालय ने उन्हें चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी और मामले की अगली सुनवाई 21 जनवरी, 2025 तक के लिए स्थगित कर दी.