मुश्किल में पड़े एक्टर श्रेयस तलपड़े, करोड़ों के फ्रॉड का आरोप, दर्ज हुआ मुकदमा

बॉलीवुड की कमाल की फिल्मों में अपनी एक्टिंग के जरिए लोगों के बीच खुद की पहचान बनाने वाले श्रेयस तड़पड़े इस वक्त भारी मुश्किल में फंस गए हैं. श्रेयस तलपड़े के साथ ही साथ 15 और लोगों के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल, महोबा में एक चिट फंड कंपनी में वहां के लोगों ने करोड़ों रुपए जमा किए था. लेकिन, लोगों से पैसा वसूलने के कुछ वक्त के बाद ही ये कंपनी उस जिले से फरार हो गई है. जिसके बाद से ही धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

महोबा में ये चिट फंड कंपनी द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कॉपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के नाम से चलाई जा रही थी. इस कंपनी ने सैकड़ों लोगों से उनके पैसों को दोगुना करने की बात कही थी. हालांकि, जब लोगों के करोड़ों रुपए इस कंपनी में जमा कर दिया गया, तो ये कंपनी फरार हो गई है. ये कंपनी महोबा सदर मुख्यालय में 10 सालों से ऑपरेट हो रही थी. हालांकि, एबीपी की रिपोर्ट की मानें, तो श्रेयस इस कंपनी में प्रमोटर के तौर पर काम कर रहे थे.

करोड़ों रुपए की ठगी

रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि एक्टर के साथ ही साथ समीर अग्रवाल, सानिया अग्रवाल, आर के शेट्टी, संजय मुदगिल, ललित विश्वकर्मा, डालचंद्र कुशवाहा,सुनील विश्वकर्मा ,सचिन रैकवार,कमल रैकवार ,सुनील रैकवार,महेश रैकवार,मोहन कुशवाहा,जितेंद्र नामदेव ,नारायण सिंह राजपूत के खिलाफ भी ये मामला दर्ज किया गया है. करोड़ों रुपए की ठगी की वजह से हर तरफ हड़कंप मचा हुआ है. सभी के खिलाफ धारा 419 ,420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisements