पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान सांथ्या थिएटर में भगदड़ की घटना का मुद्दा तेलंगाना की विधानसभा में भी उठा. इस घटना पर एमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और अल्लू अर्जुन का नाम लिए बिना आरोप लगाया कि अभिनेता को घटना के बारे में जब बताया गया तो उन्होंने कहा ‘अब फिल्म हिट होगी’. अकबरुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाते हुए गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार करने के लिए अल्लू अर्जुन की आलोचना की. अकबरुद्दीन ने मांग की कि सरकार ऐसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई करे. उन्होंने सरकार से ऐसी घटनाओं को दोबारा होने से रोकने के लिए कदम उठाने को कहा.
अकबरुद्दीन ने कहा, “मैं नाम लेना नहीं चाहता उस मशहूर फिल्म स्टार का, क्योंकि मैं अहमियत देना नहीं चाहता. लेकिन मेरी जानकारी के मुताबिक वो फिल्म स्टार थिएटर गए थे फिल्म देखने, वहां गड़बड़ हुई. उसके बाद पुलिस वाले आकर बोले कि भगदड़ हो गई है और इसमें बच्चे दब गए और एक महिला की मौत हो गई. इसके बाद में वो फिल्म स्टार पलटे और मुस्कुराते हुए बोले- अब फिल्म हिट होने वाली है.”
‘मैं भी जनसभा करने जाता हूं…’
I Condemn the #SandhyaTheatre Stampede: #AlluArjun ’s Shocking ‘Movie Hit’ Comment After Women Died. CM @revanth_anumula Responds in Detail.#Pushpa2 #Pushpa2TheRule @alluarjun #Hyderabad #SandhyaTheatreTragedy
Full Video 👇🏼👇🏼https://t.co/Iyo8tfgNH1 pic.twitter.com/vaU7CYGpnT
— Akbaruddin Owaisi (@AkbarOwaisi_MIM) December 21, 2024
AIMIM विधायक ने आगे कहा, “एक महिला की मौत होने के बावजूद फिल्म स्टार ने पूरी पिक्चर देखी. और बाद में थिएटर से जाते वक्त भी उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया और घटना का संज्ञान नहीं लिया. गाड़ी में बैठे और लोगों की तरफ हाथ हिलाया. इससे एक ऐसा मैसेज दिया जा रहा है कि सरकार जुल्म कर रही है (अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर के). इंसानियत कहां है? मैं भी जनसभा करने जाता हूं और हजारों लोग मुझे देखने आते हैं. लेकिन मैं सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखता हूं कि भीड़ में किसी को चोट न आए.”
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव के दौरान भी मैं जनसभा करने गया तो हजारों-लाखों लोग वहां आए. लेकिन मैं हमेशा इस बात का ध्यान रखता हूं कि किसी तरह की कोई धक्का-मुक्की न हो. मुझे याद है एक बार मेरी सुरक्षा में तैनात अधिकारी की टोपी नीचे गिर गई थी मुझे भीड़ से सुरक्षित निकालते हुए. मैंने खुद उनकी टोपी नीचे से उठाकर उनको दी. लेकिन थिएटर के बाहर भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई, दो बच्चे दब गए. लेकिन उन्होंने (अल्लू अर्जुन) जाकर देखा तक नहीं.
संध्या थिएटर भगदड़ में हुई थी महिला की मौत
बता दें कि संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को पुष्पा 2 फिल्म का प्रीमियर रखा गया था. यहां अभिनेता अल्लू अर्जुन पहुंचे थे, जिनकी एक झलक पाने को प्रशंसकों की भारी भीड़ जुटी थी. इसी दौरान थिएटर में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई और एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी. उसके को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. इसी मामले में चिक्कड़पल्ली पुलिस ने 13 दिसंबर की दोपहर को अल्लू अर्जुन को उनके आवास से गिरफ्तार किया था.
अल्लू अर्जुन ने घटना के लिए मांगी थी माफी
जेल से बाहर निकलने के बाद अल्लू अर्जुन ने मीडिया संग बातचीत की. उन्होंने कहा, ‘चिंता की कोई बात नहीं है. मैं ठीक हूं. जो कुछ भी हुआ उसके लिए सॉरी, मैं कानून में यकीन रखता हूं. दुर्घटना अनजाने में हुई थी. मैं मृत महिला के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. अगर लॉ इस केस को देख रहा है तो मैं बीच में टिप्पणी नहीं करूंगा. सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. मैं आज यहां आप लोगों के सपोर्ट की वजह से हूं. मैं अपने फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. मैं पुलिस के साथ सहयोग करूंगा.’