Vayam Bharat

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी से क्यों खुश राम गोपाल वर्मा? तेलंगाना के मुख्यमंत्री को कहा- शुक्र‍िया

‘पुष्पा 2’ के लीड हीरो अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी को लेकर हर तरफ चर्चा है. एक्टर को हैदराबाद पुलिस ने संध्या थियटर में गई महिला की जान की घटना के कारण अरेस्ट किया था.

Advertisement

इस बात से डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा थोड़े खफा नजर आए. दरअसल, अल्लू अर्जुन पर नहीं, बल्कि रामू ने तेलंगाना सरकार पर अपना गुस्सा निकाला. राम गोपाल वर्मा ने X पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट सेयर की, जिसमें उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री अनुमुला रेवंत रेड्डी पर निशाना साधा.

राम गोपाल वर्मा का तेलंगाना सरकार पर तंज

राम गोपाल वर्मा ने लिखा- अल्लू अर्जुन के साथ जो तेलंगाना के मुख्यमंत्री अनुमुला रेवंत रेड्डी ने किया वो देखकर तो हर कोई सरप्राइज क्या शॉक में नजर आया, लेकिन क्या किसी ने इस बात पर गौर किया कि उन्होंने ये सब पब्लिसिटी को बूस्ट करने के लिए किया. जिससे वो तेलंगाना स्टेट के फेवरेट बेटे अल्लू अर्जुन को और बड़ा बना सकें. जिससे उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2’ को दूसरे हफ्ते के कलेक्शन में इजाफा मिल सके.

“इससे ये पता लगता है कि राज्य का प्रॉसीक्यूशन कितना कमजोर है कि उन्हें कुछ ही घंटों में जमानत भी मिल गई वो और भी ज्यादा पॉपुलर हो गए. बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय तक बने रहने के लिए अच्छा खेल खेला है. रेवंत रेड्डी गारू को दिल से शुक्रिया. आपने तेलंगाना राज्य की प्राइड को और बढ़ाया है, जिससे ‘पुष्पा 2’ की सुपर कलेक्शन हो सके.”

राम गोपाल वर्मा का तेलंगाना के सीएम के नाम ये तंज भरा पोस्ट वायरल है. बता दें कि राम गोपाल वर्मा अक्सर ही सोशल मीडिया पर मुद्दों को लेकर राय रखते हैं और कॉन्ट्रोवर्सी से घिरते नजर आते हैं. फिल्मों में तो ये कुछ खास एक्टिव नहीं, लेकिन किसी भी बड़े मुद्दे पर बोलने पर नहीं चूकते हैं.

Advertisements